कामली बाबा का चैथा सालाना उर्स धूमधाम से मना

जौनपुर। हाजी इसहाक शाह कादरी कामली बाबा का चैथा सालाना उर्स उनके भक्तों द्वारा धूमधाम से मनाया गया जिसके उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हजारों जायरीनों ने मुरादें मांगीं जहां महफिल-ए-शमां का भी आयोजन हुआ। नगर से सटे विशेषरपुर गांव में स्थित हमजा चिश्ती बाबा के रौजे के निकट इसहाक शाह बाबा की मजार है जहां फज्र की नमाज के बाद मजार को गुस्ल देने की रस्मी हुई। तत्पश्चात् रईसुल खैरी ने जोहर की। नमजा के पश्चात् मिलाद पढ़ा गया। शाम को मगरिब की नमाज के बाद गागर चादर को ले जाकर बाबा की मजार पर चढ़ाने के साथ दुआख्वानी हुई। रास्ते से लेकर मजार तक महफिल-ए-शमां का आयोजन हुआ जिसमें कौव्वाल जवाहिर, आजाद, मजनू सहित अन्य कौव्वालों ने समां बांध दिया। इस अवसर पर मो. आफाक, जमील, अलाउद्दीन, शफीक, मुनव्वर, अफसर अली, इम्तेयाज, अख्तर, निसार, अब्दुल सलाम, जमालुद्दीन, जहांगीर जब्बार, अन्नू, पत्रकार बेलाल जानी सहित तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Related

खबरें 9047507563886182137

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item