दवा व्यवसायियों व चिकित्सकों ने सीओ को सौंपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_6788.html
जौनपुर : दवा व्यवसायी धीरज सिंह के घर हुए लूट, परिजनों को पीटकर मरणासन्न करने और उपचार के दौरान व्यवसायी की पुत्री स्वाती की मौत की घटना से उद्वेलित केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन व डाक्टरों ने घटना के जल्द खुलासे की मांग को लेकर शुक्रवार की शाम शाहगंज कोतवाली पहुंचकर क्षेत्राधिकारी सगीर अहमद को ज्ञापन सौंपा।
डा.प्रेमचंद्र चित्रवंशी, डा.एसएल गुप्ता, डा.जावेद, केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम नारायन जायसवाल, महामंत्री राजेश सिंह, अमित जायसवाल, अतुल जायसवाल, वीरेंद्र जायसवाल, भुग्नेश्वर मोदनवाल, आलिम व ओपी सिंह शुक्रवार की शाम कोतवाली पहुंचे। उन्होंने क्षेत्राधिकारी सगीर अहमद को ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि घटना का खुलासा शीघ्र किया जाए। अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए।
क्षेत्राधिकारी ने आश्वस्त किया कि पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करेगी। बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई है। इस घटना के खुलासे को पुलिस एक चुनौती के रूप में ले रही है।