शिक्षामित्रों को चुनाव ड्यूटी से मिला छुटकारा

जौनपुर : लोकसभा चुनाव से शिक्षामित्रों को अलग रखा गया है। निर्वाचन आयोग का पत्र आने के बाद जनपद में निर्वाचन विभाग सकते में आ गया है। जनपद में मतदान अधिकारी द्वितीय की कमी का हवाला देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने 394 शिक्षामित्रों की चुनाव ड्यूटी लगाने की अनुमति मांगी थी। इसी बीच मुलायम सिंह यादव द्वारा यह धमकी दी गई कि यदि शिक्षामित्र सहयोग नहीं किए तो उन्हें शिक्षक नहीं बनाया जाएगा। उनके इस बयान पर विरोधी दल व शिक्षक संगठनों ने आपत्ति जताते हुए आयोग में गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने शिक्षामित्रों को चुनाव ड््यूटी से दूर रखने का आदेश दिया है। सूत्रों के अनुसार जनपद सहित बीस जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों ने मतदान अधिकारियों की कमी का हवाला देते हुए शिक्षामित्रों को चुनाव ड्यूटी में लगाने की अनुमति मांगी थी। आयोग का पत्र आने के बाद सबसे अधिक परेशानी मतदान अधिकारी द्वितीय की ड्यूटी लगाने में हो गई है। निर्वाचन कार्यालय के नोडल अधिकारी एसपी द्विवेदी ने भी शिक्षामित्रों की चुनाव में ड्यूटी न लगाने की पुष्टि की है।

Related

खबरें 5635849586379247534

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item