आज देश में नरेन्द्र मोदी की लहर हैः सीमा द्विवेदी
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_655.html
जौनपुर। जौनपुर सदर क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डा. कृष्ण प्रताप सिंह के पक्ष में शनिवार को मुंगराबादशाहपुर विस के प्रेम का पूरा गांव में सभा आयोजित हुई जहां क्षेत्रीय विधायक सीमा द्विवेदी ने कहा कि आज सम्पूर्ण देश में नरेन्द्र मोदी की लहर है, क्योंकि देश परिवर्तन चाहता है। आजादी के बाद जितना जनसमर्थन मोदी जी को मिला, शायद ही किसी नेता को मिला हो। मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास करेगा और सम्पूर्ण लोगों को सुशासन एवं सुरक्षा मिलेगा। इसी क्रम में भाजपा प्रत्याशी डा. सिंह ने कहा कि आज देश में असुरक्षा, भ्रष्टाचार, अपहरण जैसी समस्याओं का बोलबाला है। पड़ोसी देश हमें आंख दिखा रहे हैं। हमारी सीमाएं असुरक्षित नहीं हैं। सैनिकों के सिर काटे जा रहे हैं। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। युवाओं को रोजगार नहीं है। इन सभी मुद्दों पर कांग्रेस मौन है। इसके पहले डा. सिंह ने प्रेम का पूरा, शांनिगर, भूइधरा, सर्वेमऊ, बालामऊ, बेलापार, कुन्दहा, हिम्मतनगर, सूरजा का पूरा सहित अन्य गांवों में जनसम्पर्क किया। इस अवसर पर राहुल तिवारी, रामचन्द्र मिश्रा, अछैबर मिश्रा, लक्ष्मी नारायण दूबे, विजयनाथ दूबे, अखिलेश, संगम लाल शर्मा, सरफराज अहमद, राम अभिलाष पटेल, अमित वत्स सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।