रंगदारी की मांग को लेकर दहशत में व्यापारी
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_6480.html
जौनपुर : गौराबादशाहपुर थानांतर्गत हनुआडीह निवासी रामधनी चौहान नामक रोल-गोल कारोबारी इस समय बदमाश द्वारा मांगी जा रही रंगदारी टैक्स व न देने पर परिणाम भुगतने की धमकी को लेकर दहशत में देखा जा रहा है। बार-बार मोबाइल पर मिल रही धमकियों की सूचना थानाध्यक्ष सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को देने के बावजूद भी व्यापारी के मोबाइल पर धमकी बंद होने का नाम नहीं ले रही है।
व्यापारी रामधनी चौहान का कहना है कि गत 21 मार्च, 22 मार्च व 2 अप्रैल को किसी अज्ञात बदमाश ने मोबाइल पर धमकी दिया कि दो लाख रुपये दे दो नहीं तो तुमको जान से हाथ धोना पड़ेगा, उसके बाद 7 अप्रैल की रात में अज्ञात बदमाश ने दहशत फैलाने की नीयत से व्यापारी के मकान पर फायर भी किया। छत से टकराकर कारतूस जमीन पर गिर गया जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक व थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर को दिया। जिस पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया। किंतु पुलिस अभी तक बदमाश के बारे में पता तक नहीं लगा सकी। 22 अप्रैल को उसी बदमाश ने प्रात: 11 बजे व्यापारी के मोबाइल पर मैसेज इस आशय का दिया कि हम आ गए हैं, अब बताते हैं तुमको। तीन दिन का टाइम है। यह मैसेज मिलते ही व्यापारी खौफ व दहशत में सांस लेने पर मजबूर है। उसने पुलिस अधिकारियों से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।