पत्रकार को पितृशोक, साथियों ने जताया शोक
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_6305.html
जौनपुर। वाराणसी से प्रकाशित एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार संजय दूबे के लगभग 75 वर्षीय पिता उदय नरायन दूबे निवासी पतौरा के निधन पर शुक्रवार को धर्मापुर क्षेत्र के बुढ़ऊ बाबा मंदिर सेवईनाला में पत्रकार सुधीर यादव की अध्यक्षता में शोकसभा हुई। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया। इस अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा, जगदीश गुप्त, रामनाथ यादव, ऋषिकेश त्रिपाठी, बीरबल, रविन्द्र नाथ पाण्डेय, पंकज, आकाश, राजकुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में मुफ्तीगंज स्थित रामजानकी मंदिर के प्रांगण में समाचार पत्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष बीरबल की अध्यक्षता में शोकसभा हुई जहां दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया गया। शोकसभा में राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा, पंकज गुप्ता, आकाश, रविन्द्र नाथ, राजकुमार, राजेन्द्र, राजेश सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।