आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कठोर कार्यवाही
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_6275.html
जौनपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्थानीय कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही की जायेगी। प्रत्याशी 70 लाख रुपये तक ही व्यय कर सकता है। व्यय प्रेक्षक विजयन्त सिंह व यशोवर्द्धन पाठक ने सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी, वीडियो अवलोकन, लेखा टीम, व्यय अनुवीक्षण सेल, मीडिया प्रमाणन, अनुवीक्षण समिति, उड़न दस्ते, स्थानीय निगरानी टीम, व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष और काल सेन्टर में तैनात अधिकारियों को बताया कि विश्व में भारत ही एक ऐसा लोकतांत्रिक देश है जहां पर इतना बड़ा चुनाव कराया जा रहा है। आप सब आयोग के अधीन हैं। स्वतंत्र, निष्पक्ष,श्शांन्तिपूर्ण लोकसभा चुनाव कराना आप सबका दायित्व है। आरक्षी अधीक्षक हैप्पी गुप्तन ने चुनाव में टीम भावना से काम करने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी टीमों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर चेकिंग करते समय संवेदनशीलता बरतने का निर्देश दिया। प्रभारी अधिकारी व्यय सेल ने चलचित्र के माध्यम व व्यवहारिक जानकारी दिया। श्री एलवाई ने बताया कि लेखा टीम विधानसभा क्षेत्र में सौंपे गये कार्यों का सफलतापूर्वक सम्पादन करेंगे। आयकर अधिकारी पंकज श्रीवास्तव के मोबाइल नम्बर 8005445813, मनोज गुप्ता आयकर निरीक्षक के नम्बर 8005446417 व व्यय प्रभारी के मोबाइल नम्बर 9450264636 पर सूचना दी जा सकती है एवं कलेक्ट्रेट में स्थापित टोल फ्री नम्बर 18001801616 पर सूचना दी जा सकती है। इतना ही नहीं, सभाग्राम सभाओं में उपजिलाधिकारियों द्वारा नियुक्त किये गये रिटायर फौजी/सरकारी अधिकारी व गणमान्य नागरिकों के मोबाइल नम्बर पर जानकारी की जा सकती है। प्रेक्षकद्वय ने सीमित साधनों मे जिला प्रशासन द्वारा की गयी तैयारी की प्रंशसा किया। इस आवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राधेश्याम, अपर आरक्षी अधीक्षकद्वय ओपी पाडेय, रामजी सिंह यादव, नगर मजिस्ट्रेट राम नरेश पाठक, क्षेत्राधिकारी नगर सर्वजीत शाही, नोडल अधिकारी एसपी द्विवेदी, उपनिदेशक कृषि एसएन दूबे, परियोजना निदेशक सत्येन्द्र नाथ चैधरी, सहायक निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे।