कर्मचारियों व आडिटर में मारपीट
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_6111.html
जौनपुर : वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय के आडिटर केएल सेठ व कर्मचारी संघ नेताओं में मारपीट हुई है। इस संबंध में केएल सेठ ने कुलपति प्रो.पीयूष रंजन अग्रवाल से मिलकर घटना के संबंध में अवगत करा दिया है।
दोपहर में कर्मचारी संघ के कुछ नेता आडिटर कक्ष में घुसे और किसी पत्रावली को पास कराने का दबाव बनाने लगे। जिस पर दोनों पक्षों में नोक-झोक के बाद मारपीट हो गई। घटना से अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह अधिकारियों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ।
लिखित शिकायत पर होगी कार्रवाई
आडिटर केएल सेठ से कर्मचारी नेताओं के मारपीट की मौखिक सूचना मिली है। लिखित सूचना मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।