हैसियत प्रमाणपत्र बनवाना टेढ़ी खीर

जौनपुर : हैसियत प्रमाण पत्र बनवाना जनपद में टेढ़ी खीर हो गया है। लोग आवेदन कर तहसील व प्रशासनिक अधिकारियों के यहां चक्कर काटते रहते हैं पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी बिना सुविधा शुल्क लिए फाइल आगे नहीं बढ़ाते हैं। ऐसे में तहसीलों में प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने वालों की लंबी कतार लगी रहती है। पूछने पर राजस्व कर्मी चुनाव का भार बताकर पल्ला झाड़ लेते है। हैसियत प्रमाण अधिकतर ठेकेदारी के लिए लाइसेंस बनाने में प्रयोग किया जाता है। इसके लिए लोगों की तरफ से आवेदन पत्र दाखिल किया जाता है। मगर आलम यह है कि इसकी फाइल आगे बढ़ने का नाम ही नहीं लेती है। एक कार्यालय में यह महीनों धूल फांकती रहती है। लोगों के कहने के बाद भी इसकी फाइल तैयार नहीं हो पाती है। कभी लेखपाल से रिपोर्ट लगवाई तो कभी कानूनगो के यहां यह फाइल अर्से से पड़ी है। करीब एक वर्ष पूर्व ऊषा मिश्रा आदर्श नगर कालोनी नईगंज की तरफ से सदर तहसील में आवेदन किया गया था। यह अब तक तैयार नहीं हो सका है। पूछने पर पता चलता है कि फाइल गुम हो गई है। ऐसे में आवेदनकर्ता थक हारकर शांत हो गए हैं।

Related

खबरें 253537354084016438

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item