शबद-कीर्तन के बीच सोल्लास मनाई गई बैशाखी
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_6066.html
जौनपुर : गुरुद्वारा तपस्थल गुरु तेग बहादुर साहब रासमंडल में बैशाखी का पर्व श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। रविवार को श्री गुरु ग्रंथ साहब का अखंड पाठ प्रारंभ हुआ जिसका समापन सोमवार को हुआ।
गुरुद्वारा के ग्रंथी जीउपाल सिंह द्वारा गुरुवाणी का शबद कीर्तन हुआ तथा गुरुबाग गुरुद्वारा वाराणसी से आए रागी जत्था ज्ञानी नरेंद्र सिंह एवं उनके सहयोगियों द्वारा कीर्तन किया गया। अरदास, प्रसाद वितरण व लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सेक्रेटरी सरदार त्रिलोचन सिंह ने बैशाखी पर्व के महत्व पर विचार व्यक्त किया।
पंजाब में फसल काटकर सुरक्षित स्थान पर रखकर किसान खुशी मनाते हैं तथा सिख पंथ की स्थापना भी बैशाखी पर्व पर ही हुई थी। समस्त कार्यक्रम गुरुद्वारा के ग्रंथी ज्ञानी जीउलाल सिंह की देखरेख में गुरु सिंह सभा व गुरु सेवक जत्था के संयुक्त तत्वाधान में हुआ।
इस मौके पर गुरु सिंह सभा के संरक्षक सरदार हरभजन सिंह, अध्यक्ष कुलवंत सिंह छाबड़ा, दीपक चिटकारिया, गुरु सेवक जत्था के अध्यक्ष तेजा सिंह, हरिपाल सिंह, शिशु पाल सिंह, जगजीत सिंह 'जग्गा', राजेन्द्र खत्री, सतवंत सिंह, गुरवीर सिंह एडवोकेट आदि मौजूद रहे।