पेयजल की समस्या से जूझ रहे नगरवासी
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_605.html
जौनपुर : पारा बढ़ने के साथ ही नगर में पेयजल की समस्या भी बढ़ गई है। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समय पर आपूर्ति न होने पर लोगों को पानी के लिए इधर से उधर भटकना पड़ता है।
नगर के अधिकतर मोहल्ले में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से खराब होती है। कही पाइप लाइन कटी होने से पानी नहीं आ रहा है तो कही समय पर पानी नहीं आ रहा है। इसके पीछे एक वजह यह भी है कि ट्यूबेल पर आपरेटर कम है। इस वजह से पानी की टंकी भी नहीं भर पा रही है। नगर के ताड़तला मोहल्ले में गंदे नाली के बीच लोग पीने के लिए पानी भरते हैं। सबसे खराब स्थिति बुलआघाट में है। एक जगह पाइप लाइन का पानी आने पर वहां पानी के लिए मारा-मारी होती है। जलकल को नागरिकों की समस्या के लिए अभियान चलाना चाहिए। जिससे समस्याओं का निस्तारण हो सके।