त्रिलोचन बाजार के यूनियन बैंक में चोरी का प्रयास
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_5997.html
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार में स्थित यूनियन बैंक के पीछे दीवार में बीती रात सेंध लगाकर चोरी का असफल प्रयास हुआ। चोर जनरेटर की पाइप तोड़कर उसे लकर पास के दूसरे कमरे में भी सेंध लगाकर स्ट्रांग रूम का छड़ तोड़कर घुसने की कोशिश किये परन्तु वहां भी सफल नहीं हुये। बैंक प्रशासन के अनुसार चोर सीसी कैमरा सहित सारे कनेक्शन को काट दिये थे तथा बैंक मैनेजर की आफिस में रखा सीपीओ को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही एक मानीटर उठा ले गये एवं कागजात को तितर-बितर कर दिये। चोरी की जानकारी उस समय लगी जब बैंक का गार्ड विनोद सिंह ने शनिवार को सुबह बैंक का ताला खोला और अंदर का दृश्य देखा। इसके बाद उसने स्थानीय पुलिस सहित बैंक मैनेजर को अवगत कराया। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी केराकत एके सिंह व थानाध्यक्ष रामेश्वर सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे और डाग स्क्वायड को बुलवाये। खोजी कुत्ते ने काफी प्रयास किया लेकिन कुछ सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा। बताया गया कि चोरी की यह घटना इस बैंक में तीसरी बार है परन्तु सभी बार चोर असफल रहे। बैंक मैनेजर अजीत सिंह ने इस मामले की जानकारी थाना पुलिस को लिखित रूप से दे दिया है।