अकरम जौनपुरी सहित कई हस्तियों को किया गया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_5529.html
जौनपुर। अकरम जौनपुरी के सम्मान में ख्वाजगी टोला में बीती रात सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता मास्टर फारूक ने किया। इस मौके पर बताया गया कि गत दिवस जनपद अम्बेडकरनगर के जलालपुर में आयोजित आल यूपी तरही नज्मख्वानी में अकरम जौनपुरी के कलाम व अंजुमन फारूकिया के तरन्नुम को पसंद करते हुये आल यूपी चैम्पियन का खिताब मिला था। उसी उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में शायर अकरम जौनपुरी व निजामी हनीफ अंसारी, जमाल व ताजुद्दीन को जमशेद द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरूआत नातिया कलाम से हुआ जिसको सलमान व तबरेज ने पेश किया। तत्पश्चात् श्री जौनपुरी ने हालात-ए-हाजरा पर शेर पढ़ते हुये कहा- ‘लहू में डूबकर वापस सफर से आया हूं, मैं अभी-अभी मुजफ्फरनगर से आया हूं।’ कार्यक्रम का संचालन मजहर आसिफ ने किया। इस अवसर पर गुलजार, मो. हारून, नन्हू, अयाज, गुड्डू, सलाहउद्दीन, जमशेद, तबरेज, मेराजुद्दीन, एखलाक राइनी, सुहैल अजीज, अनीस, जीशान, आदिल, सलाउद्दीन, पत्रकार बेलाल जानी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम अध्यक्ष मास्टर फारूक ने समस्त अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।