वाराणसी में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

वाराणसी. हॉट सीट वाराणसी में नामांकन के पहले चरण में पुलिस ने जहां सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर रखी थी, वहीं दूसरी ओर कैंट थाने के लालपुर इलाके में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर अरविंद सिंह की घर में घुसकर फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। दिन-दहाड़े हुए इस हत्याकांड से जिला प्रशासन सकते में है। बताया जा रहा कि प्रॉपर्टी को लेकर विवाद में बदमाशों ने फावड़े से हमला किया। खाना खाते समय बदमाश घर में दाखिल होकर अरविंद सिंह और उनके साथ मौजूद दो और लोगों पर हमला बोल दिया। अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। सुनील सिंह जो अरविंद का साथी है, गंभीर रूप से घायल है। पुलिस भी नामांकन की व्यस्तता के बाद हुई इस घटना से काफी सकते में हैं। कैंट इंस्पेक्टर विपिन राय ने बताया दबिश दी जा रही है। कुछ प्रॉपर्टी का विवाद था। हमलावरों ने फावड़े से हमला किया है। इसमें अरविंद की मौत हो गई है। घायलों का इलाज चल रहा है। टीमें बनाकर अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Related

खबरें 7695057224476445796

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item