राज्यकर्मियों की मतदाता जागरूकता रैली की तैयारियां पूर्ण


जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव व मंत्री सीबी सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि राज्यकर्मियों को भारी संख्या में मतदान हेतु जागृत करने हेतु प्रदेश स्तर से घोषित कार्यक्रम के अन्तर्गत 17 अप्रैल को पूर्वान्ह 9 बजे जिला प्रशासन की अनुमति के अनुसार जागरूकता रैली निकाली जायेगी। रैली डाक बंगले से मोटरसाइकिल जुलूस के रूप में निकलेगी जो प्रमुख मार्गों से होते हुये नगर पालिका पहुंचकर आम सभा के रूप में परिवर्तित हो जायेगी। मोटरसाइकिल जुलूस का नेतृत्व प्रांतीय अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेश अवस्थी, पूर्वांचल प्रभारी/उपाध्यक्ष डीएन सिंह सहित सम्बद्ध घटक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष/महामंत्री करेंगे। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि रैली में विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर व ग्राम रोजगार सेवक भी शामिल होंगे। रैली सम्बन्धित सभी तैयारियों को पूर्ण होने की जानकारी देते हुये उन्होंने जनपद के सभी तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से अपील किया कि मोटरसाइकिल धारक कर्मचारी अपने वाहन के साथ पूर्वान्ह 9 बजे डाक बंगले एवं शेष कर्मचारी नगर पालिका के मैदान में पहुंचकर अपने प्रांतीय नेतृत्व के विचारों को सुनें। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों द्वारा कर्मचारी हितों की अनदेखी व घोषणा पत्र में प्राथमिकता न मिलने के विरोध में कर्मचारी एवं उनके परिवार से जुड़े मतदाता पुरानी पेंशन नीति को बहाल किये जाने हेतु भारी संख्या में मतदान में भाग लेकर ‘नन आफ दि एवव‘ (नोटा) बटन के माध्यम से मतदान करेंगे। उन्होंने सभी कर्मचारियों से पुनः अपील की कि 17 अप्रैल को कार्यक्रम में भाग लेकर मतदाता जागरूकता के अपने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें।

Related

खबरें 3272557989032711611

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item