अंतर जनपदीय दो बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_5097.html
जौनपुर : दो अंतर जनपदीय शातिर बाइक चोरों को पकड़ने में केराकत पुलिस को उस समय सफलता मिली जब पकड़े गए दोनों चोर चोरी की दो बाइकों को बेचने केराकत से सर्की की ओर जा रहे थे।
मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ रविवार की रात आठ बजे केराकत के चौरा रेलवे क्रासिंग के पास घेराबंदी करके आशीष कुमार सिंह निवासी असधीरपुर थाना तरवां व उमेश यादव निवासी ग्राम मड़इया थाना सरायमीर आजमगढ़ को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब दोनों चोरी की दो बाइक से जा रहे थे। जिसका नंबर बदला गया था।
पुलिस ने दोनों वाहन बरामद कर लिया। तलाशी के दौरान आशीष कुमार सिंह उर्फ भोलू के पास से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चोरों ने पूछताछ के दौरान दोनों बाइकों की चोरी का होना कबूल किया तथा इस चोरी में अपने एक साथी का नाम छोटू उर्फ सलमान निवासी ग्राम असधीरपुर तरवां का शामिल होना बताया जो अभी पिछले सप्ताह मेहनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है।