दीवानी के नये पदाधिकारियों को दिलायी गयी शपथ
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_5019.html
जौनपुर। दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को न्यायालय के सभागार में सम्पन्न हुआ जहां अध्यक्ष सतेन्द्र बहादुर सिंह, महामंत्री कामरेड जय प्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष प्रथम अब्दुल कलाम आजाद व द्वितीय अवध नारायण तिवारी, संयुक्त मंत्री रमेश चन्द्र पाल, उपमंत्री प्रथम जयकृष्ण लाल श्रीवास्तव ‘गोरख’ व द्वितीय रतन मिश्र, लेखा निरीक्षक अजय श्रीवास्तव सहित 7 कार्यकारिणी सदस्य अनुराग यादव, राधेश्याम वर्मा, अखिलेश चन्द्र, आलोक सिंह, चन्द्र प्रकाश दूबे, राकेश द्विवेदी, शैलेश मिश्र को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। यह शपथ मुख्य चुनाव अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने दिलायी। इसके पहले उपस्थित लोगों ने इस समय के अध्यक्ष रहे प्रेमशंकर मिश्र एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्येन्द्र बहादुर सिंह, महामंत्री कामरेड जय प्रकाश सिंह सहित सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया। तत्पश्चात् अध्यक्ष, महामंत्री सहित सभी को शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर तमाम न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।