टूटी सड़क को लेकर ग्रामीण खफा, नहीं करेंगे मतदान
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_4342.html
जौनपुर : जनप्रतिनिधियों के वादे व सरकारी मुलाजिमों की उपेक्षा के चलते रविवार को ग्रामीणों का सब्र का बांध टूट गया। लोग हंगामा करते हुए सड़क पर उतर आए और लोकसभा चुनाव में वोट के बहिष्कार तक का एलान कर दिया। दरअसल रामनगर बाजार में चार साल से कटी सड़क की आज तक मरम्मत नहीं कराई जा सकी।
रामनगर बाजार से मेढ़ा जाने वाली सड़क मुख्य बाजार में ही चार साल पूर्व बरसात में बह गई थी जिसके चलते कृष्णापुर, गौरा, भूपतिपुर, रमनीपुर, मेढ़ा गांवों से संपर्क टूट गया था। दो पहिया वाहन किसी तरह आ जाते थे मगर चार पहिया व बड़े वाहन नहीं गुजर सकते थे। मगर वह अब चलते लायक नहीं रही जबकि ग्रामीण इसकी मरम्मत के लिए बार-बार विभाग व जनप्रतिनिधि का चक्कर काटते रहे। चुनाव नजदीक होने के बावजूद किसी ने ध्यान नहीं दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए कहा कि अगर सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो हम सभी 16वीं लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ग्रामीणों ने कहा कि जब चुनाव आता है तो नेताओं की भाषणबाजी शुरू हो जाती है। जब वे हमारी सुनने वाले नहीं हैं तो उन्हें वोट क्यों देंगे। प्रदर्शन करने वालों में सत्य प्रकाश उपाध्याय, राम विलास उपाध्याय, मिंटू राय, दिलीप गुप्ता, राजमणि, रमेश, अरविंद, पप्पू पांडेय आदि थे।