बाहुबलियों और सिने स्टार का रविकिशन का दीदार करने के लिए कर्मचारियों छोड़ा काम धाम
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_4286.html
जौनपुर : कलेक्ट्रेट में चल रहे नामांकन के कारण रोजमर्रा के सरकारी कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं। मंगलवार को दिग्गज नेताओं को देखने के लिए कर्मचारी भी कामकाज छोड़ दफ्तर के बाहर निकल उन्हें देखने लगे। यह सिलसिला अपराह्न साढ़े तीन बजे तक चलता रहा।
जौनपुर लोकसभा से निवर्तमान सांसद धनंजय सिंह पहले ग्यारह बजे नामांकन करने के लिए पहुंचे जिसकी जानकारी होते ही कामकाज कर रहे कर्मचारी दफ्तर के बाहर आ गए। दोपहर नामांकन करने आए सिने स्टार रवि किशन शुक्ल, पूर्व सांसद उमाकांत सहित कुछ अन्य प्रत्याशियों को देखने के लिए कर्मचारी बाहर निकले जिसके कारण कामकाज प्रभावित हुआ। यही हालत कुछ अधिवक्ता और वादकारियों की भी रही। इसके कारण किसी ने कर्मचारियों के बाहर निकलने का विरोध भी नहीं किया।