शिवसेना प्रत्यासी के नामांकन खूब फोड़े गए पटाखे और बजा बैंडबाजा
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_4272.html
जौनपुर में शिवसेना प्रत्यासी और उनके समर्थको द्वारा खुलेआम पुलिस और प्रशासन के सामने ही जमकर आदर्श आचार संहिता की धज्जिया उड़ाई। कार्यकर्त्ताओ ने नामांकन जुलुस में अंधाधुंध पटाखे फोड़े और बैंड बाजे के धुन पर नाचते गाते नारेबाजी करते कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपने प्रत्यासी गुलाब दूबे का पर्चा दाखिल कराया। इस दृश्य को मिडिया ने अपने कैमरे में कैद किया और रास्तो पर मौजूद पब्लिक ने अपनी आँखों से खुद देखा लेकिन चुनाव डियूटी और आदर्श आचार संहिता का पालन कराने वाले अधिकारियो को नही दिखा।
जौनपुर सीट पर शिवसेना प्रत्यासी गुलाब दूबे आज पर्चा दाखिल किया। गुलाब अपने नामांकन को यादगार बनाने और वोटरो को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए बैंडबाजा और पटाखो का जमकर प्रयोग किया। इस मामले पर गुलाब दूबे से बात किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि बैंड बाजे के लिए मैंने सिटी मजिस्ट्रेट से अनुमति ले रखा है पटाखा तो कार्यकर्त्ताओ ने उत्साह में बजाया है।
इस मामले पर सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि यहाँ तो पटाखे नही फोड़े गए है बैंडबाजे के लिए शिवसेना प्रत्यासी ने अनुमति ले रखा था।
जौनपुर सीट पर शिवसेना प्रत्यासी गुलाब दूबे आज पर्चा दाखिल किया। गुलाब अपने नामांकन को यादगार बनाने और वोटरो को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए बैंडबाजा और पटाखो का जमकर प्रयोग किया। इस मामले पर गुलाब दूबे से बात किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि बैंड बाजे के लिए मैंने सिटी मजिस्ट्रेट से अनुमति ले रखा है पटाखा तो कार्यकर्त्ताओ ने उत्साह में बजाया है।
इस मामले पर सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि यहाँ तो पटाखे नही फोड़े गए है बैंडबाजे के लिए शिवसेना प्रत्यासी ने अनुमति ले रखा था।