शिवसेना प्रत्यासी के नामांकन खूब फोड़े गए पटाखे और बजा बैंडबाजा

जौनपुर में शिवसेना प्रत्यासी और उनके समर्थको द्वारा खुलेआम पुलिस और प्रशासन के सामने ही जमकर आदर्श आचार संहिता की धज्जिया उड़ाई। कार्यकर्त्ताओ ने नामांकन जुलुस में अंधाधुंध पटाखे फोड़े और बैंड बाजे के धुन पर नाचते गाते नारेबाजी करते कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपने प्रत्यासी गुलाब दूबे का पर्चा दाखिल कराया। इस दृश्य को मिडिया ने अपने कैमरे में कैद किया और रास्तो पर मौजूद पब्लिक ने अपनी आँखों से खुद देखा लेकिन चुनाव डियूटी और आदर्श आचार संहिता का पालन कराने वाले अधिकारियो को नही दिखा।
जौनपुर सीट पर शिवसेना प्रत्यासी गुलाब दूबे आज पर्चा दाखिल किया। गुलाब अपने नामांकन को यादगार बनाने और वोटरो को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए बैंडबाजा और पटाखो का जमकर प्रयोग किया। इस  मामले पर गुलाब दूबे से बात किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि बैंड बाजे के लिए मैंने सिटी मजिस्ट्रेट से अनुमति ले रखा है पटाखा तो कार्यकर्त्ताओ ने उत्साह में बजाया है।
इस मामले पर सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि यहाँ तो पटाखे नही फोड़े गए है बैंडबाजे के लिए शिवसेना प्रत्यासी ने अनुमति ले रखा था। 

Related

विडियो खबरें 6141552060455089734

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item