अग्निशमन सेवा सप्ताह का हुआ समापन, कई किये गये पुरस्कृत


जौनपुर। अग्निशमन विभाग द्वारा आयोजित अग्निशमन सेवा सप्ताह का रविवार को समापन हो गया जिसके उपलक्ष्य में पुलिस लाइन के सभागार में गोष्ठी का आयोजन हुआ। इस मौके पर आरक्षी अधीक्षक हैप्पी गुप्तन सहित अन्य वक्ताओं ने जहां अपना विचार व्यक्त किया, वहीं अग्निशमन कार्यों मंे अदम्य साहस व सराहनीय सेवा के लिये चालक शोभनाथ यादव एवं फायरमैन अशोक यादव को आरक्षी अधीक्षक ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही सही सूचना देकर अग्निशमन सेवा कार्यों में सहयोग एवं गति प्रदान कराने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिये पुलिस रेडियो शाखा के रामचन्दर को भी पुरस्कृत किया। इसके पहले नगर के विभिन्न विद्यालयों में गत दिवस आयोजित निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में अव्व आये छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर अग्निशमन अधिकारी चन्द्रशेखर शर्मा ने बताया कि बीते 14 अप्रैल को यह सप्ताह शुरू हुआ जिसके क्रम में उस दिन अग्निशमन स्मृति दिवस पर परेड आयोजित हुआ। 15 अप्रैल को जनपद में अग्नि सुरक्षा से सम्बन्धित रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाया गया। 16 अप्रैल को अग्नि सुरक्षा विषय पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। 17 से 19 अप्रैल तक जनजागरण अभियान चलाकर बहुखण्डीय भवनों का निरीक्षण एवं अग्नि निरोधक उपायों की जानकारी दी गयी। आज सम्पन्न हुये कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर अलका भटनागर, नगर सर्वजीत शाही के अलावा फायर विभाग के राजीव सिंह, अशोक सिंह, जय गोविन्द, बनारसी प्रसाद, अशोक यादव, राजेश पाठक, राजकुमार, मानसिंह यादव सहित तमाम जवान उपस्थित रहे।

Related

खबरें 1561501251637572232

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item