आग की भीषण तबाही से खुले आसमान के नीचे आया परिवार
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_408.html
जौनपुर। विकास खण्ड बक्शा के उमरछा चकचितरसारी गांव में भीषण आग की तबाही ने बुधिराम निषाद क¨ खुले आसमान के नीचे जीवन बसर करने क¨ मजबूर कर दिया। मालूम हो कि भीषण आग लगने से बुधिराम सहित विन¨द निषाद, सत्य प्रकाश निषाद, रामचन्दर, सालिक एवं राध्¨ यादव के 19 मड़हे सहित उसमें रखा खाद्यान्न जलकर राख ह¨ गया। आग की विभीषिका में सबसे ज्यादा नुकसान बुधिराम का हुआ है। बुधिराम उसकी पत्नी निर्मला, पुत्री रिंकी, पिंकी आदि के साथ खुले आसमान के नीचे जीवन बिताने क¨ विवश है। पीडि़त¨ं का हाल जानने सांसद धनंजय सिंह के पीआरअ¨ राजेश सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, कमलेश उपाध्याय सहित अन्य ने मौके पर पहुंचकर पीडि़त¨ं का हालचाल लिया।