उड़न दस्ता प्रभारी सतर्क निगरानी रखें : सुहास एलवाई
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_3978.html
जौनपुर।जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कल देर शाम कलेक्टेªट सभागार में सहायक ब्यय प्रेक्षक तथा उड़न दस्ता प्रभारी अधिकारियों की एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायक ब्यय प्रेक्षक तथा उड़न दस्ता प्रभारी को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए अपने संबंधित विधानसभा में भ्रमण करते हुए अपने कार्यों को ब्यय अनुवीक्षण की दृष्टि से प्रभावी ढंग से कराने हेतु दिशा निर्देश दिये। उन्होंने सभी उड़न दस्ता प्रभारी को निर्देशित किया कि सतर्क निगरानी रखें जिससे उनके विधानसभा क्षेत्र में मदिरा, धन, उपहार, भोज आदि कार्यक्रम पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि निरीक्षण के दौरान जनता के साथ सामान्य शिष्टाचार का पालन किया जाय।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राधेश्याम ने चुनाव में लगे सभी टीमों के प्रभारियों को निर्देशित किया कि समन्वय एवं सहयोग से सकुशल चुनव सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान करें।
प्रभारी अधिकारी ब्यय अनुवीक्षण सेल संजय कुमार राय ने उनके कर्तव्य एवं अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर प्र0अ0वीडियोग्राफी एस0एन0दूबे, सहायक प्र0अ0 मतदान कार्मिक तेजप्रताप मिश्र, भास्कर मिश्र, जगदीशप्रसाद शुक्ल, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी, ईवीएम प्र0 ए0के0सिंह, माइक्रो आब्जर्बर प्र0 सत्येन्द्रनाथ चैधरी, नोडल अधिकारी निर्वाचन एस0पी0द्विवेदी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।