प्रेक्षक ने किया नामांकन कक्ष, टोल फ्री काल सेण्टर का निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_3586.html
जौनपुर। जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक विजयन्त सिंह ने शनिवार को जिलाधिकारी न्यायालय में बने नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया जहां सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षणोपरांत कलेक्ट्रेट सभागार के द्वितीय तल पर स्थित टोल फ्री काल सेन्टर 18001801616 का जायजा लेते हुये मौके पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से रजिस्टर देखा। इसके साथ ही बैनर, पोस्टर आदि के माध्यम से जिले प्रमुख स्थानों पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। विशेष रूप से नगर में रिक्शे पर लाउडस्पीकर द्वारा प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश प्रभारी अधिकारी सरिता राय व पवन यादव को दिया। इसी क्रम में उन्होंने पत्रकारों के भवन में स्थित व्यय से सम्बन्धित टीमों के कार्यों का निरीक्षण किया जहां व्यय प्रभारी अधिकारी संजय राय व सहायक अखिलेश प्रताप सिंह को आवश्यक निर्देश दिया। अन्त में श्री सिंह ने आरक्षी अधीक्षक हैप्पी गुप्तन से मिलकर कानून व्यवस्था के की जानकारी लिया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर अलका भटनागर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।