गुजरात की तरह उत्तर प्रदेश को माॅडल बनाया जायेगाः शास्त्री
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_3428.html
जौनपुर। गुजरात की तरह उत्तर प्रदेश को भी माडल प्रदेश बनाने की सोच है भाजपा की। आज हमारे देश का विकास दर 4 प्रतिशत है जिसे और ऊपर करने की अति आवश्यकता है। देश में बह रही बेरोजगारी की धारा को रोकना देश के नौजवानों को रोजगार ही हमारी पार्टी का मूल उद्देश्य है। उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व सांसद विजय सोनकर शास्त्री ने शनिवार को नगर के एक होटल में पत्र-प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुये कही। उन्होंने कहा कि आज हम अपने दोनों लोकसभा की जनता से अपील करता हंू कि लोकतंत्र देश की सबसे बड़ी परीक्षा की घड़ी है जिसमें जनता की महत्वपूर्ण भूमिका है। देश एवं देशवासियों ने लगातार 10 वर्षों तक जिस दुर्दिन का सामना किया है, उसे बताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि चाहे वह महंगाई हो या बेरोजगारी, भ्रष्टाचार हो या आतंकवाद, सबमें बढ़ोत्तरी की जिम्मेदार केन्द्र सरकार है। श्री शास्त्री ने कहा कि वर्ष 1998 में जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे तो राष्ट्र का विकास दर 4.5 प्रतिशत थी जिसे बढ़ाकर 8.7 प्रतिशत पहुंचाया था लेकिन आज 10 वर्षों में पुनः विकास दर 4 प्रतिशत पर पहुंच गयी है। अन्त में उन्होंने कहा कि जौनपुर सदर से डा. कृष्ण प्रताप सिंह व मछलीशहर सुरक्षित से राम चरित्तर निषाद कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी हैं जिनको सदन में भेजा जाय। इस अवसर पर तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।