फल और सब्जी की माला पहन जोगिश ने किया नामांकन
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_3384.html
एक तरफ जहां प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन के पहले सभा कर व जुलूस निकाल अपने शक्ति का प्रदर्शन किया। साथ ही जनता को लुभाने का जबरदस्त प्रयास किया। वहीं गुरुवार को जौनपुर लोकसभा सीट से निर्दल प्रत्याशी के रूप में जोगिश चंद्र दुबे ने फल व सब्जी की माला पहने नामांकन किया। जोगिश ने भी महंगाई का जहां विरोध किया वहीं मतदाताओं को लुभाने का भी जबरदस्त प्रयास किया। इस अनोखे तरीके से किए गए नामांकन को लेकर लोगों ने खूब चर्चा किया।