दिल्ली से जौनपुर पहुंचे धनंजय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत


जौनपुर। दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद के दौरान न्यायालय से की गयी फरियाद पर मिली जमानत पर छूटने के बाद बसपा सांसद धनंजय सिंह शनिवार को जौनपुर पहुंचे जिसकी जानकारी होने पर जुटे उनके समर्थकों ने नगर के काली कुत्ती स्थित उनके आवास पर पहुंचकर माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। लोगों द्वारा किये गये स्वागत से अभिभूत श्री सिंह ने कहा कि आप लोगों का प्यार एवं आशीर्वाद ही मुझे पुनः आपके बीच में लाकर खड़ा कर दिया है। इसके पहले सांसद श्री सिंह दिल्ली से हवाई मार्ग से होते हुये बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे जहां से अपने समर्थकों के साथ सड़क मार्ग से होकर काली कुत्ती स्थित आवास पर पहुंचे। यहां पहले से हजारों की संख्या में मौजूद उनके समर्थकों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर लोगों के प्यार को देखते हुये उन्होंने कहा कि यही प्यार उन्हें पुनः अपनों के बीच लाकर खड़ा कर दिया है। श्री सिंह ने कहा कि आप लोगों का आशीर्वाद मिला तो पुनः जनप्रतिनिधि के रूप में आप लोगों की सेवा करूंगा। वहीं दूसरी ओर सूत्रों के अनुसार सांसद श्री सिंह ने 22 अप्रैल दिन मंगलवार को अपने भारी लाव-लश्कर के साथ कलेक्टेªट पहुंचकर जौनपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के लिये निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख बृजेश सिंह, अशोक सिंह सेऊर, ओम प्रकाश सिंह, नवीन सिंह सहित हजारों की संख्या में महिला, पुरूष मौजूद रहे।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 5856333338403312489

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item