मीडिया प्रमाणन व अनुवीक्षण समिति का किया गया गठनः डीएम

 जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि लोस चुनाव के दृष्टिगत भारत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों द्वारा किये जाने वाले निर्वाचन व्यय के अनुश्रवण हेतु एक मीडिया प्रमाणन व अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है। सम्पादित किये जाने वाले कार्यों में जिला स्तर पर विस्तारित व पुनर्गठित समिति पहले से दिये गये विज्ञापनों के प्रमाणीकरण कार्य के अलावा केबल नेटवर्क, प्रिन्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया का अनुवीक्षण करेगा और सीडी या डीवीडी में रिकार्ड करेगा। सभी विज्ञापन, पेड न्यूज, चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी या राजनीतिक पार्टी के चुनाव से सम्बन्धित समाचारों की फोटो कापी रखेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि इस समिति को उस निर्वाचन क्षेत्र में व्यापक रूप से प्रचलित राष्ट्रीय व स्थानीय समाचार पत्र, राष्ट्रीय व स्थानीय समाचार चैनल के केबल कनेक्शन सहित 3 या 4 टीवी सेट व एक रिकार्डिंग यंत्र और अलग कमरे दिये जायं जिससे वे निर्वाचनों से सम्बन्धित सभी विज्ञापन, विचार-विमर्श देख सके और रिकार्ड कर सकें। आदर्श आचार संहिता लागू होने के दौरान निजी एफएम चैनलों सहित सभी टीवी चैनलों, केबल नेटवर्क और रेडियो में राजनीतिक प्रकृति के सभी विज्ञापन इस उद्देश्य हेतु सम्बन्धित मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित संवीक्षा समिति से पूर्व अनुमति मिल जाने के बाद ही बनाये जा सकते हैं।

Related

खबरें 1300479773393619695

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item