पांचवें दिन दर्जन भर प्रत्याशियों ने किया अपना नामांकन
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_3015.html
जौनपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चल रहे नामांकन के पांचवें दिन बुधवार को जौनपुर 73-लोकसभा से डा. कृष्ण प्रताप सिंह भाजपा, पारसनाथ यादव सपा, सरफराज मतीन पीस पार्टी, सहाबुद्दीन उलेमा कौंसिल, जहीर वेलफेयर पार्टी, मोहम्मद यूनिश समाज परिवर्तन पार्टी प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किये। नामांकन पत्र जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में रिटर्निंग आफिसर सुहास एलवाई के समक्ष दाखिल हुआ जहां सहायक रिटर्निंग आफिसर ज्ञानेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे। इसी क्रम में 74 मछलीशहर (अ.जा.) लोकसभा से हरिनाथ निर्दल, सुभाष चन्द कम्यूनिस्ट, डा. विजय सोनकर शास्त्री भाजपा, सुरेश गौतम आदर्श राष्ट्रीय विकास पार्टी, सोमारू राम भाजपा, श्रवण कुमार अपना दल पिछड़ा, बांके लाल सोनकर भाजपा, लालजी भारती शक्ति चेतना पार्टी से अपर जिलाधिकारी न्यायालय में नामांकन पत्र अपर जिलाधिकारी/रिटर्निंग आफिसर राधेश्याम को दाखिल किया जहां सहायक रिटर्निंग आफिसर विजय बहादुर सिंह उपस्थित रहे।