पचहटियां में युवाओं ने फूंका सांसद तूफानी सरोज पुतला
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_3014.html
जौनपुर। मछलीशहर (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी एवं 3 बार से लगातार सांसद रहे तूफानी सरोज का विरोध निरन्तर जारी है। इसी क्रम में रविवार को पचहटियां के पास स्थित प्रसाद इन्स्टीच्यूट के सामने क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये उनका प्रतीक चिन्ह पुतला फूंका। उनका आरोप है कि श्री सरोज पिछले 15 सालों से सांसद हैं और उत्तर प्रदेश में भी इनकी सरकार है लेकिन इनके द्वारा क्षेत्र में ऐसा कोई कार्य नहीं कराया गया है जो क्षेत्र के विकास में गिना जाय। राज कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भीम यादव एवं रविशेखर यादव के संयुक्त नेतृत्व में आज किये गये विरोध प्रदर्शन के दौरान अवधेश यादव, शेखर यादव, उमेश यादव, संजय यादव, शेखर यादव, विकास मौर्य, राजेश मौर्य, दिनेश मौर्य, राजीव मौर्या, बहादुर विश्वकर्मा, संदीप प्रजापति सहित सैकड़ों युवा, छात्र मौजूद रहे।