शक्ति प्रदर्शन से जाम में जकड़ा रहा शहर
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_2946.html
जौनपुर : नामांकन के पहले मंगलवार को कई दिग्गज प्रत्याशियों ने सभा औरजुलूस निकालकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया जिसके कारण शहर के अधिकांश प्रमुख मार्गों पर जाम लग गया। जाम में फंसे विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं कराह उठे। वहीं राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार रवि किशन शुक्ल के समर्थन में पार्टी के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा चहारसू चौराहा-सद्भावना मोड़ पर लगा। जहां सभा कर जुलूस निकाला गया। जुलूस शाहीपुल पुल के रास्ते होते हुए शेषपुर चौराहा तक निकला गया। वही निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन के पहले और बाद में बीआरपी इंटर कालेज के मैदान में निवर्तमान सांसद धनंजय सिंह ने सभा किया। कई अन्य उम्मीदवारों ने भी नामांकन स्थल के सौ मीटर पहले तक जुलूस निकाला। यह सिलसिला दोपहर ढाई बजे तक चला जिसके कारण टीडी कालेज-ओलंदगंज मार्ग, शाहीपुल-कोतवाली मार्ग, ओलंदगंज- बदलापुर पड़ा और कचहरी मार्ग, चहारसू से शाही किला और सिपाह मार्ग पर भीषण जाम लग गया। विद्यालयों से छूटे छात्र-छात्राएं घंटों जाम में फंसे रहे। जाम के कारण कई स्थानों पर राहगीर गिरकर चोटिल भी हो गए।