व्यवसायी को जहरखुरानों ने लूट लिया
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_2863.html
जौनपुर :खुटहन थाना क्षेत्र के इमामपुर गांव निवासी व कलकत्ता शहर में रहकर व्यवसाय करने वाले उदयराज (60) को शुक्रवार को घर से वापस गांव आते समय शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के कटहिया गांव के पास जहरखुरानों ने शिकार बना दिया। उससे 20 हजार नकदी, सोने की चेन और अंगूठी लूट लिया।
उसे बेहोशी की हालत में सड़क के किनारे छोड़कर फरार हो गए। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को देकर उसे खुटहन पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर
दिया
दिया