डिप्टी सीएमओ ने कोतवाली में किया नग्न ताण्डव
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_2860.html
गाजीपुर. शराब का नशा सिर पर चढ़ जाए तो हंगामा खड़ा होना लाजिमी है। शराब का ऐसा ही नशा गाजीपुर में जिला अस्पताल के डिप्टी सीएमओ के सिर पर चढ़ा गया। फिर क्या था, उन्होंने सदर कोतवाली परिसर में जमकर हंगामा मचाया। इतना ही नहीं जिला अस्पताल के डिप्टी सीएमओ आर के मेहरा कोतवाली में न्यूड होकर पुलिसवालों के सामने खड़े हो गए। शराब के नशे में झूम रहे मेडिकल अफसर कोतवाली में सरेआम बेलिबास हो गए और पुलिसवालों को जमकर हड़काया। नशे में चूर डिप्टी सीएमओ पर काबू पाने में पुलिसवालों को नाकों चने चबाने पड़े। आखिर में पुलिसवालों ने स्वास्थ्य अधिकारियों को थाने मे बुलाकर किसी तरह डिप्टी सीएमओ पर काबू पाया। सीओ कमल किशोर के मुताबिक डिप्टी सीएमओ आर के मेहरा शराब के नशे में थे। वह सदर कोतवाली में हंगामा करने लगे। जब पुलिसकर्मियों ने उनको समझाने की कोशिश की, तो वह उखड़ गए। उन्होंने बेशर्मी की सारी हदें पार करते हुए कोतवाली में सबके सामने अपने कपड़े उतार दिए। कोतवाली परिसर में उनकी इस हरकत से पुलिसकर्मी भी परेशान हो गए। आखिर में उन्होंने स्वास्थ्य महकमे के बड़े अफसरों को थाने में बुलाया, डिप्टी सीएमओ को उनके हवाले कर आफस से अपनी जान छुड़ाई। वहीं, डिप्टी सीएमओ आरके मेहरा ने पुलिसवालों ने उनके साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब वह घर जा रहे थे, रास्ते में पुलिस ने उनके साथ मारपीट की।