रक्त दान महादान: शारदा दिनेश चैधरी
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_2664.html
जौनपुर। संत निरंकारी मिशन द्वारा 24 अप्रैल को गुरू युग प्रवर्तक बाबा गुरूवचन सिंह जी महाराज के अमूल्य जीवन से प्रेरणा लेने के लिये मानव एकता दिवस के रूप में मनाता चला आ रहा है, क्योंकि इसी दिन बाबा जी ने 1980 में मानव एकता के लिये अपने प्राणों का बलिदान किया था। उक्त उद्गार नौपेड़वा स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन के प्रांगण में गुरूवार को उपस्थित विशाल संत समूह को सम्बोधित करते हुये संयोजक परमपूज्य सूर्य कुमार यादव ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मानव एकता के इस मौके पर निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की आज्ञा से पूरे विश्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जहां प्रभु प्रेमी हजारों की संख्या में रक्तदान करते हैं। आज लगे शिविर का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष शारदा चैधरी ने किया जहां बीएचयू के स्वास्थ्य विभाग के डा. एस. बास सहित अमित गुप्ता, कमलेश कुमार, गिरिराज सिंह, समीर सिंह, विजय कुमार ने शिविर को सम्पन्न कराया। इस शिविर में कुल 122 लोगो ने अपना ब्लड दान मे दिया। कार्यक्रम का संचालन रामचन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर डा. विनोद कुमार आशीर्वाद हाँस्पिटल , क्षेत्रीय संचालक सुखदेव सिंह, जोनल इंचार्ज जेएन पाण्डेय, संचालक पारसनाथ पाल, आरडी चौधरीं ,राजेश प्रजापति, मानिक चन्द्र, श्याम लाल साहू, प्रीतम, आरती चैरसिया, अरविन्द, नन्द लाल सहित तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।