जलालपुर में गिरफ्तार बदमाश वाराणसी के कुख्यात बदमाश निकले , माफिया डॉन मेराज का भांजा भी है शामिल
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_2501.html
जौनपुर जिले की जलालपुर थाने की पुलिस ने एक स्कार्पियो गाड़ी पर सवार वाराणसी के चार कुख्यात बदमाशो को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास दो 9 एमएम एक 32 बोर की लोडेड पिस्टल बरामद हुआ है। गिरफ्तार बदमाशो में एक दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद माफिया डॉन भाई मेराज़ का भांजा है।
जलालपुर थानाध्यक्ष रामेश्वर सिंह अपनी टीम के साथ बैरियर पर संग्दिध वाहनो की चेकिंग कर रहे थे इसी बीच वाराणसी की तरफ चेयर मैन का बोर्ड लगा सफ़ेद रंग की स्कार्पियो (UP 65 BF 2500) जौनपुर की तरफ आती दिखाई पड़ी उसे रोककर चेक किया तो उसमे तीन लोडेड पिस्टल बरामद हुआ है। और उसमे सवार वाराणसी जनपद के कैंट थाना क्षेत्र के परवेज पुत्र इरसाद , नियाज़ पुत्र असफाक , डब्लू यादव पुत्र हंसलाल नवीन जायसवाल को हिरासत में लेकर पूंछताछ किया। एसपी जौनपुर हैप्पी गुप्तन ने बताया कि ये लोग वाराणसी जनपद के कुख्यात अपराधी है और परवेज दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद माफिया सरगना भाई मेराज का भांजा है। मेराज और नियाज़ के खिलाफ वाराणसी के विभिन्न थानो में लूट ,हत्या डकैती और रंगदारी मांगने जैसे घटनाओ को अंजाम देने का आधा दर्जन मामले दर्ज है।
उधर गिरफ्तार किया गया परवेज ने गाड़ियों में मिले पिस्टलों के बारे में अनभिज्ञता जता रहा है। उसने अपने आप को बेकशूर बताते हुए कहा कि मै अल्पसंख्यक विभाग वाराणसी का चेयर मैन हूँ।
जलालपुर थानाध्यक्ष रामेश्वर सिंह अपनी टीम के साथ बैरियर पर संग्दिध वाहनो की चेकिंग कर रहे थे इसी बीच वाराणसी की तरफ चेयर मैन का बोर्ड लगा सफ़ेद रंग की स्कार्पियो (UP 65 BF 2500) जौनपुर की तरफ आती दिखाई पड़ी उसे रोककर चेक किया तो उसमे तीन लोडेड पिस्टल बरामद हुआ है। और उसमे सवार वाराणसी जनपद के कैंट थाना क्षेत्र के परवेज पुत्र इरसाद , नियाज़ पुत्र असफाक , डब्लू यादव पुत्र हंसलाल नवीन जायसवाल को हिरासत में लेकर पूंछताछ किया। एसपी जौनपुर हैप्पी गुप्तन ने बताया कि ये लोग वाराणसी जनपद के कुख्यात अपराधी है और परवेज दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद माफिया सरगना भाई मेराज का भांजा है। मेराज और नियाज़ के खिलाफ वाराणसी के विभिन्न थानो में लूट ,हत्या डकैती और रंगदारी मांगने जैसे घटनाओ को अंजाम देने का आधा दर्जन मामले दर्ज है।
उधर गिरफ्तार किया गया परवेज ने गाड़ियों में मिले पिस्टलों के बारे में अनभिज्ञता जता रहा है। उसने अपने आप को बेकशूर बताते हुए कहा कि मै अल्पसंख्यक विभाग वाराणसी का चेयर मैन हूँ।