युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी, हत्या की आशंका
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_2461.html
जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के सधीरनगंज बाजार के पास रामपुर-बरसठी मार्ग पर स्थित परानपुर गांव के सामने सड़क की पुलिया के नीचे एक अज्ञात युवक की लाश मिली जिसकी जानकारी होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मृतक के सिर में चोट के निशान हैं तथा दोनों पैर के साथ गर्दन नायलान की पतली रस्सी से बंधी हुई है। आशंका जतायी जा रही है कि उसकी हत्या करके शव को यहां फेंका गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त सुनसान स्थान पर लगभग 30 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव मिला जिसकी जानकारी होने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने मौका-मुआयना करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। वहीं डाग स्क्वायड बुलवाकर पड़ताल करवाया जिस दौरान कुत्ता पक्की सड़क तक जाने के बाद खड़ा हो गया जिससे यह आशंका जतायी जा रही है कि हत्या करने वाले किसी वाहन से आये थे और कहीं और हत्या करके शव को यहां फेंककर फरार हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक के सिर पर चोट के निशान थे तथा उसके दोनों पैर व गर्दन को रस्सी से बांधी गयी थी एवं मुंह व आंख से खून बह रहा था। बनियान व कच्छा पहने मृतक के शव के पास नीला पैण्ट, नीला शर्ट, एक गोल्ड स्टार का जूता पड़ा था। इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं। वहीं दूसरी ओर समाचार लिखे जाने तक मृत युवक की शिनाख्त भी नहीं हो सकी।