चुनाव की बेला में फरियादी हुए परेशान
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_2340.html
जौनपुर : सरकारी कार्यालयों का चक्कर काटने वाले फरियादियों के लिए चुनाव परेशानी का सबब बना हुआ है। कार्यालयों में न तो अधिकारी और न ही कर्मचारी मिलते हैं। काम के लिए चुनाव बाद आने का आश्वासन मिलता है।
लोकसभा चुनाव की डुगडुगी बजते ही अधिकारी चुनाव ड्यूटी में लग गए। इसके बाद से अधिकारी व कर्मचारी अपना अधिकतर समय सरकारी काम में कम, चुनावी ड्यूटी में अधिक दे रहे हैं। 17 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने से तो थोड़ा भी समय मिल पाना मुश्किल है। सुबह से लेकर शाम तक अधिकारी नामांकन प्रक्रिया में व्यस्त है। कार्यालय पहुंचने पर यह बताया जाता है कि साहब के आने पर ही काम शुरू हो पाएगा। ऐसी ही स्थिति पुलिस अधिकारी कार्यालय व थानों की है। यहां पर पहुंचने वाले फरियादी सिर्फ थानों व कार्यालयों में दौड़ रहे है। मगर इनका काम नहीं हो पा रहा है।