|
FILE PHOTO |
जौनपुर। यूपी के कैबिनेट मंत्री व जौनपुर संसदीय सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्यासी पारसनाथ यादव ने आज खुलेआम आदर्श आचार संहिता की धज्जियाँ उड़ाई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पारसनाथ का काफिला आज नगर के टीडी इण्टर कालेज में चल रहे यूपी बोर्ड के मूल्यांकन केंद्र में पहुंचा। मंत्रीजी कापियों के मूल्यांकन करने में मशगूल शिक्षको से सम्पर्क कर सपा के पक्ष में वोट डालने की याचना करने के साथ ही उन्हें यह भी भरोषा दिलाया कि शिक्षको की सारी समस्याओ का निदान मै खुद कराऊंगा। जब इस बात की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई को हुआ तो उन्होंने ने कालेज के प्रचार्य से मोबाईल फोन पर बात किया लेकिन तब तक पारसनाथ यादव कालेज के बाहर जा चुके थे। हैरत की बात यह रहा की अति गोपनीय और सवेदनशील वाले मूल्यांकन केंद्र में सपा प्रत्यासी कैसे दाखिल हो गए।