भारी भीड़ के बीच भाजपा प्रत्याशी केपी सिंह ने किया नामांकन
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_23.html
जौनपुर। जौनपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनावी ताल ठोंकने वाले डा. कृष्ण प्रताप सिंह ‘केपी’ ने बुधवार को हजारों की संख्या में उमड़ी समर्थकों की भीड़ के साथ कलेक्टेªट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। नगर के टाउन हाल के मैदान से निकले रोड शो में शामिल लोग ‘हर-हर मोदी’ के नारे लगा रहे थे जिससे पूरा माहौल गूंजायमान रहा। इसके पहले पार्टी के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित समर्थक टाउन हाल के मैदान पर एकत्रित हुये जहां से विशाल रोड शो के रूप में निकला जुलूस नगर के मुख्य मार्गों से होते हुये कलेक्टेªट पहुंचा। जुलूस का जहां रास्ते भर में जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया, वहीं केसरिया अंगवस्त्रम्, कमल के फूल वाली टोपी एवं नरेन्द्र मोदी का मुखौटा लगाकर लोगों का चलना आकर्षण का केन्द्र बना रहा। चार पहिया, मोटरसाइकिल सहित पैदल चलने वाले लोगों की जुबान से बस एक ही नारा लग रहा था- ‘हर हर मोदी’। लोगों के उत्साह एवं ऊर्जा को देखते हुये यह साफ स्पष्ट हो रहा था कि इस बार के लोकसभा चुनाव में वाकई नरेन्द्र मोदी की लहर है। पूरा शहर केसरिया से पटा पड़ा था तथा हर जुबान पर केवल मोदी ही मोदी छाये हुये थे। कलेक्टेªट पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी श्री सिंह ने अपने प्रस्तावकों के साथ रिटर्निंग आफिसर/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई को अपना नामांकन पत्र दिया जहां सहायक रिटर्निंग आफिसर/उपजलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे। आज भारी भीड़ के साथ निकले रोड शो में पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानन्द, विधायक सीमा द्विवेदी, प्रतापगढ़ के पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, सरदार सिंह, जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह, युवा नेता पंकज जायसवाल, राजेश श्रीवास्तव, अरूण जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, गौतम गुप्त, महेन्द्र गुप्ता, रीता जायसवाल, शशि मौर्या, धर्मेन्द्र सिंह, पुष्पराज सिंह, डा. आरएन त्रिपाठी, श्याम मोहन अग्रवाल, महिला नेत्री किरन श्रीवास्तव, मंजू उपाध्याय, पूर्व जिलाध्यक्ष माधुरी गुप्ता, दयाराम गुप्ता, संदीप जायसवाल, आलोक सेठ, शिवेन्द्र सिंह, अनिल मिश्र, मनीष श्रीवास्तव, महेन्द्र सोनकर, आशीष गुप्ता, विनीत शुक्ल, मुन्ना सिंह, नीरज सिंह, सुरेन्द्र सिंघानिया सहित हजारों उपस्थित रहे।