जौनपुर से केपी यादव , मछलीशहर से रामचरित्तर ने भरा पर्चा

जौनपुर नामांकन के तीसरे दिन जौनपुर सीट के लिए दो और मछलीशहर सीट से भाजपा सपा समेत तीन प्रत्यासियो ने पर्चा दाखिल किया। जौनपुर 73 लोकसभा से आम आदमी पार्टी से डॉ 0 केपी यादव धूमधाम के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। डॉ 0 का विशाल नामांकन जुलुस टाउन हाल के मैदान से निकला तो विरोधी खेमे में हलचल मच गया वही पुलिस महकमा भी भीड़ को कंट्रोल करने में कड़ी मशकत करनी पड़ी ।  तथा शोसलिस्ट यूनिटी सेण्टर आफ इण्डिया(कम्यूनिस्ट) से रविशंकर मौर्य ने अपना नामांकन पत्र जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में रिर्टनिंग आफिसर सुहास एलवाई को दाखिल किया ।

मछलीशहर (सुरक्षित) संसदीय सीट पर आज भाजपा प्रत्यासी रामचरित्तर निषाद ने तीन सेट में अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया। उनके पर्चो की जांच 25 अप्रैल को किया जायेगा। हम आप को बताते चले के राम चरित्तर के जाति प्रमाण पत्र को लेकर विवाद चल रहा है जिसके कारण आज तमाम तरह की अफवाह फैली रही। हलाकि राम चरत्तर पूरे दावे के साथ कहा कि मेरा जन्म दिल्ली में हुआ है मै मल्लाह जाति से तालुख रखता हूँ। दिल्ली में मेरी जाति को अनुसूचित की श्रेणी में रखा गया है। मछलीशहर से अपर जिलाधिकारी न्यायालय में तूफानी सरोज सपा ,  राजेश सोनकर निर्दल से अपना नामांकन पत्र अपर जिलाधिकारी / रिर्टनिंग आफिसर राधेश्याम को दाखिल किया ।

Related

लोकसभा चुनाव 2014 7668421751331112080

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item