कट्टा-कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_2039.html
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के सिरकोनी-राजेपुर मार्ग पर स्थित तिराहे पर स्थानीय पुलिस ने एक युवक को कट्टा के साथ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार थानाध्यक्ष रामेश्वर सिंह व उपनिरीक्षक अजय मिश्रा बीती रात वाहन चेकिंग कर रहे थे कि तभी वाराणसी की तरफ से एक होण्डा पैसन प्रो नम्बर यूपी 62 एबी-1411 आती दिखायी दी। पुलिस टीम द्वारा कागजात मांगने पर चालक द्वारा असमर्थता जतायी गयी जिसके बाद उसकी तलाशी ली गयी तो 315 बोर का कट्टा व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर 25 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये युवक का नाम अमरनाथ सिंह पुत्र रामदुलार सिंह निवासी धनेजा थाना जफराबाद है।