प्राचार्य समेत तीन पर जालसाजी का मुकदमा
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_2008.html
जौनपुर : गोविंद वल्लभ पंत डिग्री कालेज प्रतापगंज के प्राचार्य डा.मनोज सिंह सहित तीन लोगों के खिलाफ सोमवार की सायंकाल सिकरारा थाने में जालसाजी व धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ। यह कार्रवाई गीतानाथ झा उच्च शिक्षा अधिकारी वाराणसी कार्यालय की तहरीर पर हुई।
आरोप के मुताबिक कालेज के प्रवक्ता डा.मणिशंकर सिंह व डा.अजय श्रीवास्तव को वेतन देने के नाम पर 27 लाख 31 हजार रुपये निकाल लिया गया। इसमें जालसाजी, धोखाधड़ी के साथ तथ्यों को छिपाकर कूट रचना की गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है। शिक्षाधिकारी का कहना है कि जिन्हें प्रवक्ता बताकर वेतन के नाम पर रुपये निकाले गए, वास्तव में उनकी नियुक्ति ही नहीं है।
उधर प्राचार्य डा.मनोज सिंह का कहना है कि हमें क्या पता कि दोनों प्रवक्ता फर्जी हैं। मेरे द्वारा प्राचार्य पद ग्रहण करने से पहले से ही वे यहां पढ़ा रहे हैं। उनकी नियुक्ति को वैध मानते हुए उच्च शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद ने क्षेत्रीय शिक्षाधिकारी वाराणसी को वेतन भुगतान का आदेश दिया था, जिसके क्रम में मेरे द्वारा अग्रिम कार्यवाही की गई है।