|
नामांकन जुलुस में पटाखे फोड़ते शिव सैनिक |
जौनपुर में शिवसेना प्रत्यासी और उनके समर्थको द्वारा खुलेआम पुलिस और प्रशासन के सामने ही जमकर आदर्श आचार संहिता की धज्जिया उड़ाने के मामले में जिला निर्वाचन आयोग द्वारा शिवसेना प्रत्यासी गुलाब दूबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसपी हैप्पी गुप्तन ने बताया कि गुलाब दूबे ने चुनाव आदर्श आचार संहिता उलंघन करते हुए बैंडबाजे के साथ जुलुस निकला और पटाखे फोड़ने के आरोप में सिटी मजिस्ट्रेट ने लाइन बाजार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है । इस खबर को शिराज़ ए हिन्द डॉट काम ने प्रमुखता से छापा था। इस खबर का असर रहा कि जिस अधिकारी ने इस दृश्य को नही देख सके थे वे शिराज़ ए हिन्द की खबर और फुटेज देखकर यह कार्यवाही किया है।