जौनपुर और मछलीशहर संसदीय सीट से 13 निर्दल प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें जौनपुर लोकसभा से सर्वाधिक आठ निर्दल उम्मीदवार शामिल हैं। जिसमें निवर्तमान सांसद धनंजय सिंह, पूर्व सांसद उमाकांत यादव, उनके पुत्र रविकांत, दीपचंद्र राम, जोगेंद्र प्रसाद, डा.सजीवन बिंद, विमल कुमार और जोगिश कुमार दुबे शामिल थे। वहीं मछलीशहर (सु) सीट से महज दिलीप राय समेत पांच उम्मीदवारों ने निर्दल प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया।