मण्डी परिसर को खाली कराने के मामले पर भड़के व्यापारी
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_1924.html
जौनपुर। जौनपुर सब्जी-फल उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश की जनपद इकाई की बैठक सोमवार को अध्यक्ष राजमणि यादव की अध्यक्षता में नवीन मण्डी चैकियां में हुई जहां चुनाव के मद्देनजर मण्डी परिसर को खाली कराये जाने के प्रकरण पर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि जब तक मण्डी के व्यापारियों, आढ़तियों, किसानों को व्यापार करने की समुचित व्यवस्था नहीं की जाती तब तक हम व्यापारी, आढ़ती व किसान मण्डी परिसर नहीं खाली करेंगे। व्यापारियों ने बताया कि इस संदर्भ को लेकर मण्डी के सचिव/सभापति महोदय को भी लिखित रूप से अवगत करा दिया गया है। इस अवसर पर राम आसरे, महेन्द्र सोनकर, प्रदीप कुमार, रत्ती लाल, सुरेश चन्द, विजय कुमार, मो. सरफराज, मो. राशिद, राजमणि यादव, लालचन्द, छब्बू लाल सोनकर, ज्ञानचन्द, राम आसरे, विनोद कुमार, लालचन्द्र मौर्य, जगदीश सोनकर, प्रदीप गुप्त, सुदर्शन सोनकर, धर्मराज, मो. बाबर, नवाब आलम, मुख्तार सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।