कालेज में उड़ाका दल को बनाया गया बंधक
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_18.html
जौनपुर : वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय की परीक्षा में संयोजक डा.संतोष सिंह के उड़ाका दल की तीन सदस्यीय टीम को शनिवार को श्री हरि महाविद्यालय लहंगपुर में बंधक बना लिया गया। विश्वविद्यालय के एक घंटे मशक्कत करने के बाद सभी को छुड़ाया गया। घटना में सचल दस्ते का निरीक्षण रजिस्टर भी कालेज में रह गया। मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने रिपार्ट लेने के बाद उचित कार्रवाई करने में लगा है।
संयोजक संतोष सिंह, डा.महेश सिंह डा.अमित कुमार श्रीवास्तव करीब ढाई बजे महाविद्यालय पहुंचे। रोजाना चार पहिया वाहन की जगह टीम के सदस्य बाइक से पहुंचे। विश्वविद्यालय के अनुसार टीम के कालेज में पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई। एक कक्ष में छह छात्र पर्ची लेकर नकल करते पकड़े गए। वही बगल के दो कमरों में कक्ष निरीक्षक पर्ची लेकर कक्षा में इमला बोलते पाए गए। कालेज में बीए द्वितीय वर्ष की प्राचीन इतिहास की परीक्षा चल रही थी। जब संयोजक संतोष सिंह निरीक्षण रजिस्टर पर रिपोर्ट लिख रहे थे उसी समय प्राचार्य ने आधी रिपोर्ट पर हस्ताक्षर कर दिया। जिससे पूरी रिपोर्ट न लिखी जा सके। इसके बाद संयोजक ने इसका विरोध किया। प्राचार्य के रजिस्टर पर रिपोर्ट न लिखने को लेकर संयोजक को रिश्वत दी। विरोध करने पर कालेज द्वारा गेट बंद करके बंधक बना लिया गया। उड़ाका दल की टीम ने फौरन मामले की सूचना विश्वविद्यालय कंट्रोल रूम से की। जहां से फौरन प्रबंधक को फोन किया। काफी समझाने के बाद सदस्यों को वहां से छुड़ाया गया। टीम ने वहां से छूटने के बाद कुलपति को मामले की रिपोर्ट सौपी।