भारतरत्न बाबा साहब डा. अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनी
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_1679.html
जौनपुर। बोधिसत्व भारतरत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती सोमवार को जनपद में परम्परागत ढंग से मनायी गयी जिसके मद्देनजर आयोजित सभाओं, गोष्ठियों आदि में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। इसी क्रम में नगर के हुसेनाबाद स्थित डा. अम्बेडकर छात्रावास के छात्रों ने भी जयंती धूमधाम से मनायी जहां छात्रों ने गीत, संगीत, कविता के अलावा डा. अम्बेडकर के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इसी क्रम में जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन (भण्डारी) से एक विशाल शोभायात्रा निकली जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुये दीवानी के पास स्थित अम्बेडकर तिराहे पर पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी। शोभायात्रा में भगवान गौतम बुद्ध व बाबा साहब के जीवन पर आधारित विभिन्न प्रकार की झांकियां शामिल रहीं जो आकर्षण का केन्द्र बनी रहीं। वहीं डीजे, बैण्ड, ढोल, ताशा, नगाड़े पर लोग नारेबाजी के साथ नृत्य कर रहे थे। टैªक्टर, जीप, पिकप, टैम्पो, बैलगाड़ी सहित अन्य वाहनों पर सवार लोग बाबा साहब के जीवन पर आधारित गीत आदि गा रहे थे। अम्बेडकर तिराहे पर पहुंची शोभायात्रा सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी जहां उपस्थित वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये डा. अम्बेडकर के बताये मार्गों पर चलने का संकल्प दोहराया।
इसी क्रम में एकल विद्यालय अभियान द्वारा नगर के रूहट्टा से शोभायात्रा निकाली गयी जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुये टीडी कालेज के महाराणा प्रताप व्यायामशाला पर पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी। शोभायात्रा में जनपदंचल के सैकड़ों गांवों से आये आचार्य, आचार्या, पूर्णकालिक समिति के लोग शामिल थे। इसके पहले रूहट्टा स्थित चित्रगुप्त धर्मशाला में गोष्ठी का आयोजन हुआ जहां वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. चन्द्रलेखा सिंह, अंचल प्रभारी वेद प्रकाश सिंह, अंचल अधिकारी राघवेन्द्र सैनी, सतिराम, सतीश चन्द्र, डा. घनश्याम, रामजानकी, हरिवंश गिरि, रमाशंकर, मिठाई लाल, कामता, संजीव कुमार, मनीष, आलोक, संतोष, शिवमूर्ति मिश्रा, नीलम, कल्पना, प्रमिला, सुरेश सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। गोष्ठी का संचालन सतिराम अंचल अभियान प्रमुख ने किया।