व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी के प्रति रहे उत्तरदायी
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_1666.html
जौनपुर : व्यक्ति को अपने साथियों के प्रति सकारात्मक विचार, सहकर्मियों के प्रति लचीला रुख अपनाना चाहिए। मनुष्य को अपनी जिम्मेदारी के प्रति उत्तरदायी होना बेहद आवश्यक है। यह बातें इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अरुण कुमार ने वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय के कांफ्रेंस हाल में मंगलवार को दूसरों को कैसे प्रभावित करे विषयक व्याख्यानमाला में कही।
उन्होंने कहा कि खुद पर भरोसा रखना व्यक्तिगत बैंक खाते के समान है। इसे हमेशा बढ़ाते रहना चाहिए। व्यक्तिगत बैंक खाते को बढ़ाने काउपाय करना चाहिए। फार्मेसी के निदेशक डा.एके श्रीवास्तव ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रो.बीके सिंह, प्रो.रामजी लाल, डा.अजय द्विवेदी, डा.रवि प्रकाश, डा.रामनारायण, डा.मनोज मिश्र, डा.सुनील कुमार, डा.अवध बिहारी सिंह आदि मौजूद रहे। स्वागत प्रो.बीबी तिवारी ने किया।