. .जब अंदर नहीं जा सके संजय सिंह
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_1655.html
जौनपुर : जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी के प्रत्याशी व पूर्व मंत्री डा. केपी यादव नामांकन करने के लिए दोपहर एक बजकर 55 मिनट पर पहुंचे। जब वह अपने प्रस्तावकों के साथ अंदर जाने लगे तभी अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ओपी पांडेय ने निर्धारित प्रस्तावकों को ही अंदर जाने की बात कही। जिस पर डा. केपी यादव ने नाराजगी जताई।
श्री यादव ने आरोप लगाया कि पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह, जिला संयोजक डा. अनुराग मिश्रा और अधिवक्ता समर बहादुर यादव के अंदर जाने के लिए विशेष अनुमति दी गई थी, किंतु इसके बाद भी अपर पुलिस अधीक्षक उन्हे अंदर नहीं जाने दिए। जिसके बाद संजय सिंह वापस लौट गए। बाद में जिला निर्वाचन अधिकारी के कहने पर जिला संयोजक और अधिवक्ता समर बहादुर यादव को अंदर भेजा गया।
Dr kp yadav sabse best hai.
जवाब देंहटाएं