असलहों, गाडि़यों के शौकीन हैं करोड़पति डा. केपी
https://www.shirazehind.com/2014/04/blog-post_1373.html
जौनपुर : जनता की सेवा का व्रत लेकर महासमर में उतरे नेता भी अपने आप में काफी ठोस है। जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डा. केपी यादव असलहों, गाड़ियों के शौकीन हैं तो सम्पत्ति भी लगभग दो करोड़ है। मछलीशहर के सपा प्रत्याशी तूफानी सरोज कीमती भूखंड और कई असलहों के मालिक हैं।
डा. केपी यादव के पास गन, रिवाल्वर, पिस्टल के अलावा चार वाहन अंबेसडर, फार्चूनर व सफारी कारें हैं। वाराणसी तथा अन्य स्थानों पर भूमि, भवन व नकदी को मिलाकर लगभग दो करोड़ की संपत्ति है। फिलहाल नगर के मियांपुर निवासी डा. यादव की शिक्षा-दीक्षा काफी उच्च स्तरीय है। वे सिरामिक इंजीनियरिंग विभाग से आईटी डिग्री धारी होने के साथ ही बीएचयू से पीएचडी हैं। संघर्ष की राजनीति के चलते सुर्खियों में रहे डा. यादव पर मारपीट, बलवा आदि के तीन मुकदमे हैं।
मछलीशहर के सपा प्रत्याशी तूफानी सरोज तथा उनकी पत्नी को मिलाकर कुल छह असलहे हैं। खुद तथा पत्नी को मिलाकर जौनपुर और वाराणसी में कीमती भूखंड है, इसमें से ज्यादातर कृषि योग्य है। वीआइपी शहर गाजियाबाद में कीमती आवास तो पेट्रोल पंप, ट्रैक्टर व टैंकर के अलावा सफारी गाड़ी के भी वे स्वामी हैं। श्री सरोज के पास बैंक खातों की लंबी फेहरिस्त है।
इसी क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रामचरित्र निषाद के पास दिल्ली में एक आवास व होंडा सिटी कार के अलावा कुछ खास नहीं है। उनकी शिक्षा-दीक्षा इंटर तक ही है।